Alpha Cenatauri Start System (Hindi), क्या यहां जीवन संभव है।
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiXsleoHSF6YcaxNTzmsA11-l3uf_IPXEsjsq_72Xti1IWqrAeEa5BZMn8zHk0T34gzItp7qiiFOyPzstboB7E39c-JcqaYq87iZlHSWpV0X_Y_v1EFj1LjOzOiTfm1XJloAqnvNn4sawg/w640-h364/beta-lyrae-247225_1280.jpg)
जिंदगी , यह महज एक शब्द नहीं है बल्कि इसी ने हमें मजबूर कर दिया है पूरा ब्रह्मांड खंगालने पर। कुछ भी करो, कोई भी टेलीस्कोप यूज करो, कोई भी टेक्नोलॉजी यूज करो, स्पेस मिशंस भेजो चाहे कितना भी पैसा खर्च हो जाए, पर पृथ्वी के अलावा ब्रह्मांड में कहीं भी इस जिंदगी को खोज निकालो। फिर चाहे वह आकर में कितनी भी छोटी क्यों ना हो। आजकल सभी खगोल वैज्ञानिक यही तो कर रहे हैं। यह बात तो हम सदियों से जानते थे कि इस जिंदगी का संबंध सिर्फ हमारी पृथ्वी से ही नहीं है बल्कि इस ब्रह्मांड में कहीं भी इसका बसेरा हो सकता है। लेकिन तब शायद हमारे पास इतने आधुनिक वैज्ञानिक उपकरण नहीं थे। आज का दिन, लेकिन आज हम लैस हैं विज्ञान के सभी आधुनिक उपकरणों से और सक्षम है पृथ्वी के अलावा कहीं भी जीवन के उन सूक्ष्म अंशों को ढूंढने में जो वाकई में वहां हो सकते हैं। पर इस अनंत ब्रह्मांड में आज भी पृथ्वी से जीवन की तलाश करना संभावनाओं का खेल है। मतलब यह कि हमें जीवन की पुष्टि करने के लिए हमें यह हमारे उपकरणों को इस अनंत ब्रह्मांड में सैर करते हुए उस जगह तक जाना होगा, जहां हम जीवन की संभावनाएं तलाश रहे हैं। और इसी जीवन की सं...